दो दुकानों में हुई चोरी का खुलासा, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

दो दुकानों में हुई चोरी का खुलासा, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

विकासनगर। कोतवाली पुलिस ने विकासनगर बाजार में दो दुकानों में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी के सामान और नगदी सहित एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने चोरी का मुकदमा तरमीम कर दिया है। हिस्ट्रीशीटर आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस में पहले से ही विभिन्न आपराधिक धाराओं में पच्चीस से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार दस अक्तूबर की देर रात चोरों ने मेन बाजार विकासनगर स्थित जौहरी लाल मामचंद की दुकान के मालिक मनोज अग्रवाल और केवल कुमार शॉप के मालिक संजीव चुग की दुकान की तीसरी मंजिल की मोंमटी को तोड़कर दोनों दुकानों में धावा बोला था।चोरों ने नगदी, मोबाइल आदि सामान चोरी कर लिया था। व्यापारी संजीव पुत्र केवाल राम वार्ड नंबर छह विकासनगर की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में विकासनगर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही मुखबिर को सतर्क किया। सीसीटीवी कैमरे में चोर का फोटो कैद हुआ। सीसीटीवी फुटेज में मिले संदिग्ध फोटो के बाद पुलिस ने चोरी के आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने इस मामले में हिस्ट्रीशीटर रहे जावेद उर्फ अंडा पुत्र अली हसन निवासी जीवनगढ़ के घर पर छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दोनों दुकानों में हुई चोरी का सामान आठ एंड्राइड मोबाइल फोन, एक मोबाइल टेबलेट, एक डीवीआर, चार सीसीटीवी कैमरे , एक वायरलेस माइक्रोफोन, एक राउटर, छियालीस हजार पचास रुपये की नगदी बरामद की। सीओ विकासनगर वीडी उनियाल ने पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी हिस्ट्री शीटर जावेद उर्फ अंडा के के खिलाफ चोरी का मुकदमा तरमीम कर दिया है। बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

शेयर करें..