महिला वनकर्मी से अभद्रता तथा आपत्तिजनक टिप्पणी पर वन दरोगा निलंबित

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जनपद में वन दरोगा द्वारा महिला वनकर्मी से अभद्रता तथा आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर महिला वनकर्मी ने वन क्षेत्राधिकारी और पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी। वन दरोगा को निलंबित कर नरेंद्रनगर वन प्रभाग मुनिकीरेती अटैच कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 15 जुलाई को जनपद उत्तरकाशी भूमि संरक्षण वन प्रभाग में महिला वनकर्मी ने वन क्षेत्राधिकारी इंद्रावती रेंज को लिखित शिकायत दी। शिकायत में महिला वनकर्मी ने वन दरोगा पर आरोप लगाते हुए बताया कि नवंबर 2020 में विभाग का वन दरोगा रविन्द्र चमोली ने महिला के साथ अभद्रता किया और पहनावे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने लगा।

महिला वनकर्मी द्वारा चेतावनी देने के बाद भी वन दरोगा नहीं माना और विभाग के कार्य से महिला के घर आने की कोशिश करने लगा। वन दरोगा इतने पर ही नहीं रुका और महिला के व्हाट्सएप पर भी आपत्तिजनक मैसेज भेजने लगा। महिला वनकर्मी ने आरोप लगाया कि 10 जुलाई को विभागीय भ्रमण के दौरान वन दरोगा गलत तरीके से छूने लगा और आपत्तिजनक टिप्पणी करने लगा।

महिला वनकर्मी ने वन क्षेत्राधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत के आधार पर विभागीय महिला शिकायत निवारण समिति ने मामले की जांच शुरू की‌ जिसमें वन दारोगा रविन्द्र चमोली पर महिला वनकर्मी द्वारा लगाए आरोप के सत्यता की पुष्टि हुई। समिति द्वारा जांच रिपोर्ट प्रभागीय वनाधिकारी भूमि संरक्षण वन प्रभाग को सौंपी गई। वन संरक्षक ने रिपोर्ट के आधार पर दरोगा के निलंबन तथा नरेंद्रनगर वन प्रभाग मुनिकीरेती अटैच करने के आदेश दिए।