उत्तराखंड में बाहर से आने वालों को राहत

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में आने वाले लोगों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है। जिसके तहत अब उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को बॉर्डर और रेलवे स्टेशन पर नहीं रोका जाएगा। लिहाजा अब उत्तराखंड के किसी भी क्षेत्र में आसानी से आ जा सकते हैं। बशर्ते कहीं भी पुलिस अधिकारियों द्वारा कोविड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट या फिर वैक्सीन की दोनों डोज के सर्टिफिकेट को मांगने पर दिखाना अनिवार्य होगा। आपको बता दें कि 26 जुलाई को जारी की गई एसओपी में आरटी -पीसीआर के नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया था। ऐसे में जो व्यक्ति वैक्सीन की दोनों डोज ले चुका है वो वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखा कर प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में आ जा सकता है। लेकिन अब राज्य सरकार ने और राहत यात्रियों को दी है। हालांकि, इस संबंध में सुबह के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को आदेश जारी करने के भी निर्देश दे दिए हैं। आदेश जारी होने के बाद उत्तराखंड राज्य में आने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!