Skip to content

RNS INDIA NEWS

आपकी विश्वसनीय समाचार सेवा

Primary Menu
  • मुखपृष्ठ
  • अंतरराष्ट्रीय
  • राष्ट्रीय
  • राज्य
    • उत्तराखंड
      • अल्मोड़ा
      • उत्तरकाशी
      • ऊधम सिंह नगर
      • बागेश्वर
      • चम्पावत
      • नैनीताल
      • पिथौरागढ़
      • चमोली
      • देहरादून
      • पौड़ी
      • टिहरी
      • रुद्रप्रयाग
      • हरिद्वार
    • अरुणाचल
    • आंध्र प्रदेश
    • उत्तर प्रदेश
    • गुजरात
    • छत्तीसगढ़
    • हिमाचल प्रदेश
      • शिमला
      • सोलन
    • दिल्ली
    • बिहार
    • मध्य प्रदेश
    • मणिपुर
    • राजस्थान
    • त्रिपुरा
  • अर्थ जगत
    • बाजार
  • खेल
  • विविध
    • संस्कृति
    • न्यायालय
    • रहन-सहन
    • मनोरंजन
      • बॉलीवुड
  • Contact Us
  • About Us
  • PRIVACY POLICY
Watch
  • Home
  • खेल
  • ओलंपिक में भारत की लवलीना ने रचा इतिहास, बॉक्सिंग में पदक पक्का, गोल्ड से दो कदम दूर पीवी सिंधु
  • अंतरराष्ट्रीय
  • खेल

ओलंपिक में भारत की लवलीना ने रचा इतिहास, बॉक्सिंग में पदक पक्का, गोल्ड से दो कदम दूर पीवी सिंधु

RNS INDIA NEWS 30/07/2021
default featured image

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक से भारत के लिए शुक्रवार की सुबह अच्छी खबर आई है। भारत की मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग रिंग से बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को पराजित कर कम से कम टोक्यो में कांस्य पदक सुनिश्चित कर लिया है। लवलीना ने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को 4-1 से मात दी। उन्होंने पहला राउंड 3-2 से जीता। दूसरे राउंड में लवलीना हावी रहीं। उन्होंने 5-0 से ये राउंड अपने नाम किया। बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन 69 किलो वेल्टरवेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में विश्व चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से भिड़ेंगी। ये मुकाबला बुधवार को होगा। वहीं, बैडमिंटन एकल में पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। स्वर्ण पदक से अब वह सिर्फ दो कदम दूर हैं। पुरुष हॉकी में भी भारत में अपने ग्रुप का मैच जीत लिया।

कोच ने कह दिया इतिहास रचने जा रही हो
इससे पहले उन्होंने 69 किग्रा वेट वर्ग में जर्मन की प्रतिद्वंद्वी नादिन एपेट्ज को विभाजित निर्णय 3-2 से पराचित कर अपने ओलंपिक अभियान की उड़ान भी शुरूआत की थी। क्वार्टर फाइनल में पहले राउंड में ही लवलीना ने बढ़त बना ली थी। तीन मिनट की पहली बाउट में उनके कोच ने ही कह दिया था कि तुम इतिहास रचने जा रही हो। इसी तरह से मुकाबला जारी रखो।

असम के छोटे गांव की निवासी हैं लवलीना
24 साल की मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन असम से छोटे गांव से हैं। उन्होंने इस गांव से ओलंपिक का सफर तय किया। असम के गोलाघाट जिले के सरुपथर विधानसभा के छोटे से गांव बरोमुखिया की वह रहने वाली हैं। वह असम की पहली बॉक्सर हैं, जिन्होंने ओलंपिक के लिए क्वालीफाइल किया। वह दो बार विश्व चैंपियनशिप में भी पदक जीत चुकी हैं।

शानदार मुकाबले में पीवी सिंधु जीत दर्ज कर पहुंची सेमीफाइनल में
महिला बैडमिंटन के एकल वर्ग में भारत की पीवी सिंधु ने शानदार मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को हरा दिया है। सिंधु ने यामागुची को सीधे गेम में 21-13, 22-20 से मात दी। कांटे का ये मुकाबला 56 मिनट तक चला। इसके साथ ही भारतीय शटलर सेमीफाइनल में पहुंचीं, गोल्ड से अब सिर्फ दो कदम दूर हैं। पीवी सिंधु का सेमीफाइनल में ताई जू यिंग या रतनाचोक इंतानोन से मुकाबला होगा। ताइवान की ताई जू और थाईलैंड की इंतानोन के बीच इस इवेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल होना है। यह मैच जीतने वाली खिलाड़ी ही पीवी सिंधु से टकराएगी। महिला सिंगल्स के दूसरे सेमीफाइनल में दो चीनी खिलाड़ियों चेन यूफेई और ही बिंगजाओ के बीच मुकाबला होना है। ही बिंगजाओ ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। चेन यूफेई ने कोरिया की एन से यंग को हराया।

भारत की महिला हॉकी टीम जीती
भारत की महिला हॉकी टीम ने इस ओलंपिक में जीत का सूखा खत्म करते हुए अपनी जीत हासिल कर ली है। रानी रामपाल की इस टीम ने आयरलैंड को 1-0 से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत की क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने की उम्मीद बनी हुई है। भारत की ओर से एकमात्र गोल 57वें मिनट में नवनीत कौर ने किया। भारत के पास जीत के मार्जिन को और विशाल करने का मौका था। उसे 14 पेनल्टी कॉर्नर मिले थे। भारत इसे एक भी गोल में नहीं बदल पाया।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जापान को 5-3 से हराया
टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारत के लिए हॉकी टर्फ से भी अच्छी खबर आई, जहां पहले महिला टीम ने आयरलैंड को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज करने के साथ ही उम्मीदों को जिंदा रखा। वहीं बाद में भारतीय पुरुष टीम ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में जापान को 5-3 से हराकर ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरा स्थान बरकरार रखा। भारतीय टीम पहले ही क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है और जापान को हराकर ग्रुप स्टेज को अच्छे अंदाज में खत्म किया।

तीरंदाजी में दीपिका का ओलम्पिक सफर हुआ समाप्त
दुनिया की नंबर एक तीरंदाज भारत की दीपिका कुमारी तीरंदाजी की महिला स्पर्धा में क्वार्टर फाइनल में हार गईं। क्वार्टर फाइनल में दीपिका का मुकाबला कोरिया की आन सान से हुआ। दीपिका लगातार तीन सेट से हार गई और आन सान से 6-0 से हार गईं। इससे पहले मुकाबले में दीपिका कुमारी ने रूस ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा को शूटऑफ में हराकर पदक की आस जगा दी थी। दीपिका ने वो मुकाबला 6-5 से मुकाबला अपने नाम किया था। शूटऑफ में सोनिया सिर्फ 7 पर निशाना लगा पाईं, जबकि दीपिका ने 10 पर निशाना लगाने में सफल रहीं। दीपिका ने पहला और तीसरा सेट जीता तो सेनिया दूसरे और पांचवें सेट में जीत दर्ज की। चौथा सेट बराबर रहा था। इस मुकाबले को जीतकर उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जगह बनी थी।

 

अल्मोड़ा के युवक की सोनीपत में हत्या

शेयर करें..

Post navigation

Previous: श्री भाट ब्राह्मण समाज कल्याण सभा की बैठक संपन्न
Next: राशिफल 31 जुलाई

Related Post

default featured image
  • अंतरराष्ट्रीय

टेस्ला का ऑटोपायलट मोड नाकाम, टक्कर से हुई लड़की की मौत; देना होगा 2100 करोड़ मुआवजा

RNS INDIA NEWS 02/08/2025
default featured image
  • अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में भारतीय युवक का हंगामा, फ्लाइट में यात्री से की मारपीट; बोला-तेरी मौत तय है

RNS INDIA NEWS 04/07/2025
default featured image
  • अंतरराष्ट्रीय

एक-एक कर 3 गाड़ियां उड़ाईं… पाकिस्तानी सेना के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, 32 सैनिकों की मौत

RNS INDIA NEWS 25/05/2025

यहाँ खोजें

Quick Links

  • About Us
  • Contact Us
  • PRIVACY POLICY

ताजा खबर

  • पर्यावरण संरक्षण सुधार एवं जागरुकता विषय पर प्रदर्शनी आयोजित
  • अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर विभिन्न स्थलों पर आयोजित हुए जागरूकता शिविर
  • सचिव ने की अल्मोड़ा जनपद में संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों की समीक्षा
  • पीएम मोदी ने की धन-धान्य कृषि योजना की शुरुआत, किसानों ने देखा सीधा प्रसारण
  • संघ का स्वयंसेवक किसी जाति, धर्म या भाषा के भेदभाव में विश्वास नहीं करता: सुनील
  • संगीत, संवाद और रचनात्मकता से सजा अल्मोड़ा साहित्य महोत्सव का दूसरा दिन

Copyright © rnsindianews.com | MoreNews by AF themes.