
पिथौरागढ़। पुलिस उपाधीक्षक बिमल कुमार आचार्य की पदोन्नति अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर हुई है। जिन्हें बैच लगाकर एसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने सम्मानित किया है। शनिवार को पुलिस उपाधीक्षक बिमल कुमार आचार्य को पिथौरागढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक का पदभार सौंपा गया। इस दौरान एसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने पदोन्नति पर बधाइयां देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एसपी ने इस दौरान उन्हें बैच लगाकर सम्मानित किया। उनके कार्यों की सराहना भी की गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दूरसंचार बीबी तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक आरएस रौतेला, प्रतिसार निरीक्षक नरेन्द्र कुमार, निरीक्षक अभिसूचना कृष्ण सिंह मेहता आदि मौजूद रहे।
