राजाजी पार्क निदेशक को अवमानना नोटिस जारी

नैनीताल। हाईकोर्ट ने पूर्व में दिए आदेश का अनुपालन नहीं करने पर हरिद्वार स्थित राजाजी नेशनल पार्क निदेशक डीके सिंह को अवमानना नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने निदेशक से तीन सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ में हुई। मामले के अनुसार गब्बर सिंह और दो अन्य लोगों ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है। इसमें कहा गया है कि कोर्ट ने राजाजी पार्क निदेशक को पूर्व में उन्हें समान काम के अनुरूप समान वेतन दिए जाने के आदेश दिए थे। मगर अभी तक उन्हें लाभ नहीं दिया जा सका है, जबकि वे लंबे समय से राजाजी नेशनल पार्क में कर्तव्यनिष्ठा से दैनिक श्रमिक के रूप में काम कर रहे हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!