05/07/2021
तराई में सब्जियों के दाम में आई गिरावट
चम्पावत। लोकल स्तर पर सब्जियों के उत्पादन के बाद अब तराई से लेकर पहाड़ तक दाम घटने लगे हैं। हालांकि कुछ सब्जियां अब भी महंगी बिक रही हैं। दस दिन पूर्व 40 रुपये प्रति किलो बिक रही लौकी अब 30 पहुचं गई है। वहीं 60 रुपये प्रतिकिलो बिकने वाली अरबी 40 के आसपास पहुंच गई है। अन्य सब्जी आलू, प्याज और टमाटर के दामों में भी गिरावट आई है। सब्जी विक्रेता बंटी और सरफराज ने बताया कि लोकल की सब्जियां बाजार में पहुंच गई हैं। इसी के चलते अब मंडी से ही सब्जी के दाम कम होने लगे हैं। बताया कि आने वाले दिनों में सब्जी के दाम और गिरेंगे।