जुड्डो में आंदोलनरत ग्रामीणों का धरना 23वें दिन भी रहा जारी

विकासनगर। लखवाड़-व्यासी बांध परियोजना स्थल जुड्डो में आंदोलन कर रहे ग्रामीणों का धरना रविवार को 23वें दिन भी जारी रहा। प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि सरकार साजिश के तहत उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। प्रदेश सरकार गांवों का अस्तित्व समाप्त करना चाहती है। इसीलिए उनका विस्थापन नहीं किया जा रहा है। रना दे रहे ग्रामीणों ने कहा कि विस्थापन के लिए सरकार की कैबिनेट में वर्ष 2017 में प्रस्ताव पारित कर जीवनगढ़ और अंबाड़ी में रेशम विभाग की जमीन का चयन किया गया था। लेकिन अब प्रदेश सरकार अपने निर्णय को बदलने की साजिश कर रही है। जिसके चलते ग्रामीणों का विस्थापन नहीं हो रहा है। विस्थापन नहीं होने उनके सामने अस्तित्व का संकट पैदा हो गया है। परियोजना पूरी होने के बाद लोहारी गांव जलमग्न हो जाएगा, उसके बाद प्रभावितों के सामने आशियाने का संकट खड़ा हो जाएगा। कहा कि विस्थापन प्रक्रिया शुरु होने और अन्य मांगों पर कार्रवाई किए जाने के बाद ही आंदोलन समाप्त किया जाएगा। धरना देने वालों में नरेश चौहान, गजेंद्र जोशी, राजेश चौहान, राकेश तोमर, दिनेश तोमर, सूरज पाल सिंह, दिनेश चौहान, शूरवीर सिंह, पूरण वर्मा, कल्लू वर्मा, गुल्लो देवी, विमला देवी, रोशनी, चंद्रा देवी, तारा देवी, सरिता चौहान, स्वीटी रावत आदि शामिल रहे।