संविदा नर्सों ने तीसरे दिन भी काला फीता बांधकर किया काम

बागेश्वर। प्रदेश में स्टाफ नर्स की नियुक्ति वरिष्ठता के आधार पर किए जाने की मांग को लेकर जिले की संविदा स्टाफ नर्सों ने गुरुवार को तीसरे दिन भी हाथ में काला फीता बांधकर कार्य किया। अपनी मांगों को लेकर सभा की। वक्ताओं ने कहा उनके द्वारा कई साल से संविदा पर रहकर कार्य किया जा रहा है, परंतु सरकार द्वारा अब स्थायी नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। उन्होंने वरिष्ठता के आधार पर तैनाती की मांग की है। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नीतू लखेड़ा ने की। यहां रेवती, प्रेमा, नामिता सिंह आदि शामिल रहीं। उधर बैजनाथ अस्पताल में नर्सों ने काला फीता बांधकर ही कार्य किया। इस दौरान किरन सिंह, ज्योति सिंह, रेवती, नोमिता, अंजू जोशी, दीपक जोशी, प्रेमा मनकोटी, पम्मी राणा, रेनू मेहरा शामिल थीं। उधर कपकोट में भी आंदोलन जारी रहा। जिले में 35 संविदा नर्स काम कर रही हैं।