
देहरादून। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज राज्य में 2756 नए मामले आए हैं और 81 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। आज राज्य में 6674 लोग स्वस्थ हो कर घर लौटे हैं।
राज्य में मंगलवार को अल्मोड़ा जिले में 234, बागेश्वर में 70, चमोली में 226, चंपावत में 74, देहरादून में 524, हरिद्वार में 200, नैनीताल में 209, पौड़ी गढ़वाल में 109, पिथौरागढ़ में 124, रुद्रप्रयाग में 161, टिहरी गढ़वाल में 264, उधम सिंह नगर में 452 और उत्तरकाशी में 109 नए मामले आए हैं।
राज्य में अब 45568 एक्टिव केस है जबकि कुल मामले 318346 पहुंच गए हैं जिसमें से 261328 लोग ठीक हो चुके हैं और राज्य में मौतों का आंकड़ा 6020 पहुंच गया है।