
पिथौरागढ़। टनकपुर-पिथौरागढ़ एनएच बार बार अवरुद्ध होने पर कांग्रेस ने सवाल खडे किये हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक सिंह महर ने कहा कि भाजपा सरकार ऑलवेदर सडक़ को प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट बता रही है। सडक़ में बार-बार मलवा आने से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। गर्भवती महिलाओं सहित जिला अस्पतालों के रेफर सेंटरो से मरीजों को घंटे सडक़ खुलने का इंतजार करना पड़ रहा है। कहा कि ऑलवेदर सडक़ भाजपा सरकार के कार्यों की पोल खोलने का कार्य कर रही है। कहा कि जनता को दिक्कत होने पर कांग्रेस सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करेगी।