16/05/2021
जंगल में मिला लापता युवक का अधजला शव
हरिद्वार। हरिद्वार जिले के पथरी क्षेत्र के जंगल में एक युवक का शव जंगल में अधजली हालत में मिला। युवक एक सप्ताह से लापता चल रहा था। पुलिस की शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि उसकी हत्या कर शव जला दिया गया। पुलिस के मुताबिक, रानीमाजरा गांव निवासी संजीत पदार्था स्थित पतंजलि फूडपार्क कंपनी में काम करता था। एक सप्ताह पहले वह डयूटी के निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिवार ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रविवार को पथरी के जंगल में कुछ ग्रामीणों ने अधजला शव देखा। उसकी शिनाख्त संजीत के तौर पर हुई। शुरूआती पड़ताल में हत्या कर शव जलाने का मामला सामने आया है। एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि हत्या के मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है, बहुत जल्द घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।