स्कूल प्रबंधन पर लगाया फीस के लिए दबाव बनाने का आरोप

रुद्रपुर। अभिभावकों ने एमजी ओएसिस पब्लिक प्रबंधन पर पूरी फीस के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए बीईओ को शिकायती पत्र सौंपा है। अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय प्रबंधन फीस के साथ देरी होने पर रोजाना के हिसाब से जुर्माना वसूलने के लिए लगातार मैसेज भेज रहा है। विद्यालय प्रबंधन आरोपों को सिरे से नकार रहा है। अभिभावकों ने एमजी ओएसिस पब्लिक स्कूल प्रबंधक पर आरोप लगाया है कि विद्यालय प्रबंधन ट्यूशन फीस के बजाय वर्ष 2020-21 का पूरा फीस वसूलने में लगे हुए हैं। आरोप लगाया कि कुछ अभिभावकों ने कोरोना काल का हवाला देते हुए, वर्ष भर का आधा फीस जमा करने के बावजूद भी स्कूल प्रबंधक उन्हें बगैर रिजल्ट दिए बैरंग लौटा दिया। खंड शिक्षा अधिकारी को भेजे मांग पत्र में कहा है कि एमजी ओएसिस पब्लिक स्कूल द्वारा पूरे वर्ष भर न तो ऑनलाइन कक्षाएं चलाई गई और न ही ऑफलाइन। बावजूद भी विद्यालय प्रबंधक उन पर पूरे वर्ष भर का फीस जमा करने को दबाव बना रहे हैं। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रबंधक द्वारा उन्हें कड़े शब्दों में मैसेज भेजते हुए फीस न जमा करने पर उनसे जुर्माना वसूलने तक की चेतावनी दे रहे हैं। मांग पत्र भेजने वालों में गौतम हालदार, निखिल विश्वास, विश्वजीत विश्वास, दीपक हालदार, रीता हालदार, सीमा, ब्रिजेन पाइक, अविनाश मंडल, सुरेश पाइक, कुमुद सरकार, नीलिमा मजूमदार, बाबू राय, विजय सरदार, शिल्पी, मीना, अमरावती, मंजीता, रवि शामिल रहे। इधर विद्यालय प्रबंधक सर्वजीत ने अभिभावकों के लगाए गए आरोपों को निराधार बताया। उनका कहना था कि ऑनलाइन कक्षायें चलायी गयी थी। कुछ बच्चों के पास स्मार्ट फोन नहीं थे। अभिभावकों से केवल ट्यूशन फीस ली जा रही है। किसी का प्रमाण पत्र नहीं रोका गया है।
खंड शिक्षा अधिकारी सुषमा गौरव ने कहा कि अभिभावकों की शिकायत पर जांच की गई है। विद्यालय प्रबंधन को बच्चों का परीक्षा परिणाम व टीसी फीस के लिए नहीं रोकने के आदेश दिये हैं। कोरोना काल में जितना दिन स्कूल खुला है, विद्यालय उतने दिन की ही फीस वसूलेगा। ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान ट्यूशन फीस लेने के आदेश हैं। बताया कि आदेश का अनुपालन नहीं करने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।