मनमानी ट्यूशन फीस के खिलाफ अभिभावकों ने दिया धरना
रुद्रपुर। प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों पर मनमाने ढंग से ट्यूशन फीस बढ़ोतरी और वसूली के खिलाफ एक बार फिर अभिभावक संघ लामबंद हो गया है। बड़ी संख्या में अभिभावकों ने मुख्य शिक्षा कार्यालय पर धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने शासन-प्रशासन पर निजी स्कूलों के साथ मिलीभगत कर मनमानी फीस वसूलने का आरोप लगाते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। गुरुवार को अभिभावक किरनदीप सिंह विर्क सहित अभिभावक सीईओ कार्यालय पहुंचे और दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि लॉकडाउन की वजह से अभिभावकों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसको लेकर कुछ महीने पहले लंबा आंदोलन भी चलाया गया था। इसमें तय किया गया था कि ट्यूशन फीस के अलावा किसी भी प्रकार की बढोतरी नहीं की जाएगी। आरोप था कि मार्च से विद्यालयों के खुलने के बाद निजी स्कूल प्रबंधकों की मनमानी शुरू कर दी गई है। इसमें शासन-प्रशासन के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की भूमिका संदेहास्पद है। उन्होंने कई वर्षों से जमे बीईओ का तबादला करने, छह माह पहले डीएम द्वारा गठित जांच कमेटी के आधार पर ट्यूशन फीस का निर्धारण करने, प्राइवेट स्कूलों के फीस बुक पर विगत कई सालों से शुल्क का विवरण अलग-अलग मदवार नहीं लिखने और ट्यूशन फीस के नाम पर मनमानी फीस वसूलने वाले निजी स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने आगाह किया कि यदि जल्द उनकी मांग पर गौर नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर भूपेंद्र चौधरी, राजेश ग्रोवर, हरीश खानवानी, हरविंदर सिंह चुघ, विजय वाजपेई, जोगेंद्र सिंह,रचित सिंह आदि मौजूद रहे।