9.25 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

रुडकी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस कस्बे में चेकिंग अभियान चलाए हुए थे। तभी पुलिस को सूचना मिली कि सोलानी पुल के समीप एक युवक संदिग्ध घूम रहा है। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 9.25 ग्राम स्मैक बरामद हुई। साथ ही पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम सैफ अली निवासी बड़ी मस्जिद के पीछे कस्बा भगवानपुर बताया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया। भगवानपुर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि पकड़े गये आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कोर्ट में पेश कर दिया गया है।