
लंदन। ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 10,406 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41 लाख के पार हो गई है तथा इस महामारी के प्रकोप से देश में 1.20 लाख लोगों से अधिक की मौत हो गई है। देश में इस दौरान कोरोना से 445 मरीजों की मौत भी हो गई जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ते हुए 120,810 पर पहुंच गया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अबतक एक करोड़ 72 लाख लोगों को कोरोना का पहल टीका लगाया जा चुका है।