बाइक गहरी खाई में गिरी, युवक की मौत

विकासनगर। कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर धोईरा बैंड के पास बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में युवक की मौत हो गयी। कालसी पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। पुलिस ने शव को खाई से निकालकर पंचनामा किया और पोस्ट मार्टम के लिए विकासनगर उपजिला चिकित्सालय भिजवाया। सोमवार अपराह्न करीब तीन बजे बाइक सवार युवक विक्की 20 पुत्र मठोर सिंह निवासी ग्राम मिडाल चकराता अपने घर से विकासनगर आ रहा था। इस दौरान धोईरा बैंड के पास बाइक अनियंत्रित होकर करीब एक सौ पचास मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। बाइक गिरने की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली। ग्रामीणों ने कालसी पुलिस को सूचना दी। मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गयी। मौके पर पहुंची कालसी पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने शव को सडक़ तक पहुंचाया। मृतक का पंचनामा किया गया। एसओ गिरीश नेगी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!