एसएसपी ने की व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक

अल्मोड़ा। एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस कार्यालय में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने नगर की विभिन्न समस्याओं को सुना। व्यापारियों ने एसएसपी को नगर में रात्रि गश्त, वाहन पार्किंग समेत सुरक्षा इंतजामों के संबंध में अवगत कराया। जिस पर एसएसपी भट्ट ने जल्द समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। व्यापार मंडल को सडक़ किनारे पार्किंग स्थलों को चिह्नित करने की बात कही। वहीं व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष ने अपनी ओर से नगर के लिए दो कैमरे देने की घोषणा की। गोष्ठी में सुरक्षा के लिहाज से रात्रि गश्त बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरों की कमी आदि समस्याएं उठाई। एसएसपी भट्ट ने कहा कि वर्तमान में कुंभ मेले में कई पुलिस कार्मिकों की ड्यूटी लगी है। फोर्स कम होने के कारण गश्त प्रभावित हुई है। समस्या को लेकर पहले की तरह रात्रि चौकीदार नियुक्त किए जाने पर चर्चा हुई। सुरक्षा के लिहाज से नगर में सीसीटीवी कैमरे बढ़ाए जाने को लेकर व्यापारियों की ओर से सांसद, विधायक, नगर पालिका और जिलाधिकारी से अनुरोध करने की भी बात की गई। बैठक में सीओ वीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाल हरेंद्र चौधरी, यातायात निरीक्षक गणेश हरडिय़ा, एलआईयू निरीक्षक कमल कुमार पाठक, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, जिला उपाध्यक्ष मुमताज, किशन गुरुरानी, उपाध्यक्ष प्रत्येश पांडे, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, महासचिव मयंक सिंह बिष्ट, उपसचिव अमन नज्जौन, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, गोपाल सिंह चम्याल आदि मौजूद रहे।


error: Share this page as it is...!!!!