18/02/2021
दिशा रवि ने होईकोर्ट में दाखिल की याचिका

लीक न की जाए व्हाट्सऐप चैट
नई दिल्ली ,18 फरवरी (आरएनएस)। किसानों से जुड़े टूलकिट मामले में गिरफ्तार की गई क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि ने अपने चैट और जांच की कोई भी जानकारी को जांच ऐंजेंसियों द्वारा लीक करने से रोकने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में दिशा रवि ने दिल्ली पुलिस को निर्देश देने की मांग की है कि उसके चैट्स मीडिया सहित किसी को भी लीक नहीं किए जाए। दिशा ने अपनी याचिका में पुलिस को यह निर्देश देने की अपील की है कि पुलिस जांच तो करे लेकिन उनकी प्राइवेट चैट और बातों को किसी भी तीसरे पक्ष जिसमें मीडिया भी शामिल है, उससे शेयर न करें। 00