
रुद्रपुर(आरएनएस)। पुलभट्टा पुलिस ने 91 जिंदा कछुओं के साथ दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कछुओं को एटा यूपी से लाकर रुद्रपुर में बेचने की तैयारी में थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार सुबह करीब पौने दस बजे एसआई दिनेश चंद्र भट्ट पुलिस टीम के साथ ग्राम सुतईया की ओर गश्त पर थे। सुतईया तिराहे पर सड़क किनारे दो महिलाएं और दो पुरुष पिट्ठू बैग लिए खड़े दिखे। पुलिस वाहन देखते ही वे घबरा गए। शक होने पर पुलिस ने चारों को रोककर तलाशी ली। उनके पास मौजूद पांच पिट्ठू बैग से कुल 91 जिंदा कछुए बरामद हुए। आरोपियों ने अपने नाम ओमा पत्नी महिपाल, कामिनी पत्नी दीपू निवासी निवासी आवास विकास कॉलोनी एटा यूपी, विष्णु पुत्र सुनील और सनी पुत्र महिपाल निवासी जवाहरलाल नेहरू कॉलेज क्षेत्र एटा बताए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि कछुओं को एटा से खरीदकर रुद्रपुर में महिपाल नाम के व्यक्ति को बेचा जाता था। कछुओं को काटकर एक हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचने की तैयारी थी। एसआई के अनुसार, आरोपी लंबे समय से कछुओं की तस्करी कर रहे थे। शनिवार को भी वे कछुए लेकर रुद्रपुर जा रहे थे, लेकिन पैसे खत्म होने पर सुतईया तिराहे पर उतर गए और वहीं खरीदार को बुलाया था। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलभट्टा थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। इस संबंध में वन विभाग से पत्राचार किया जा रहा है। पुलिस टीम में प्रताप सुयाल, दीपक बिष्ट, चारु पंत, मानवेन्द्र और तारा कोरंगा शामिल रहे।

