
अल्मोड़ा। खराब मौसम की संभावना को देखते हुए जनपद अल्मोड़ा में बुधवार 28 जनवरी को कक्षा एक से 12 तक संचालित सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालयों के साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के आधार पर जिलाधिकारी अंशुल सिंह द्वारा जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार 28 जनवरी को अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। पूर्वानुमान में अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन, बोल्डर गिरने, जलभराव, त्वरित बाढ़ और सड़कों के बंद होने जैसी घटनाओं की आशंका भी जताई गई है।
छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने यह निर्णय लिया गया है। आदेश के तहत जनपद के सभी शैक्षणिक संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र 28 जनवरी को बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विभागों के अंतर्गत आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

