
ऋषिकेश(आरएनएस)। गुरुग्राम से दोस्तों के साथ शिवपुरी घूमने आया एक पर्यटक गंगा में नहाते समय बह गया। उसने साथियों ने मदद की गुहार लगाई। इसी समय गाइडों को ट्रेनिंग दे रहे एक प्रशिक्षक पर्यटक को बचाने दौड़ पड़े। उन्होंने गाइडों की सहायता से पर्यटक को बामुश्किल बाहर निकाला। पर्यटक को तत्काल सीपीआर दी। इससे पर्यटक की जान बच गई। पर्यटक को 108 सेवा के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। यह घटना बीते सोमवार दोपहर की है। गुरुग्राम निवासी अविनाश दोस्तों के साथ मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के शिवपुरी में युसूफ बीच पर घूमने पहुंचा था। अचानक वह गंगा में नहाने के लिए उतरा। तेज प्रवाह में उसका संतुलन बिगड़ गया। अविनाश के बहते ही साथियों ने उसे बचाने के लिए गंगा में गाइडों को ट्रेनिंग दे रहे प्रशिक्षक से गुहार लगाई। प्रशिक्षक विपिन शर्मा ने गाइडों के साथ अविनाश का रेस्क्यू शुरू किया। किसी तरह से अविनाश तक पहुंचकर उसे गंगा से बाहर निकाला। तब तक अविनाश के शरीर पर काफी पानी जा चुका था। विपिन ने उसे तत्काल सीपीआर दी। गाइडों ने भी इसमें विपिन की मदद की। काफी मशक्कत के बाद अविनाश की जान बच सकी। घटना की सूचना मिलने पर 108 सेवा कुछ देर बाद मौके पर आ पहुंची। अविनाश को अस्पताल ले जाया गया। वहीं, रेस्क्यू और सीपीआर देने की घटना एक राफ्टिंग गाइड के गोप्रो कैमरे में भी कैद हो गई। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

