
देहरादून(आरएनएस)। महंगे शौक के लिए दुकान से मोबाइल चोरी कर फरार हुए तीन आरोपी पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। आरोपियों से पुलिस ने दो आईफोन बरामद किए हैं। आरोपियों को पूछताछ के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से आरोपियों न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि सौरभ गोयल निवासी प्रियलोक कॉलोनी, पटेलनगर की शिकायत पर बीते 27 जनवरी को केस दर्ज किया गया। बताया कि आशु और उसके साथी उनकी दुकान से मोबाइल चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। मंगलवार को हरभजवाला स्थित खाली प्लाट से चोरी के आरोपी आशु कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी कादपुर, थाना बेहट, जिला सहारनपुर, हाल निवासी सरस्वती विहार, माता मंदिर रोड, केशव डबराल उम्र 21 वर्ष निवासी अजबपुर माता मंदिर रोड, सुधांशु बडोनी उम्र 21 वर्ष निवासी आमवाला तरला नालापानी, देहरादून को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे चोरी किए दो फोन बरामद हुए। आरोपियों से पूछताछ में पता लगा कि इन्हें महंगे फोन चलाने का शौक था। इसलिए उन्होंने फोन चोरी किए। आरोपी में आशु सरस्वती विहार, अजबपुर में बाल काटने की दुकान चलाता है। केशव पुरानी कार खरीदने बेचने के सेंटर में काम करता है और सुधांशु प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है।

