
देहरादून(आरएनएस)। आईएसबीटी के पास खराब ई-रिक्शा को धक्का लगा रहे एक युवक को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके सिर में 52 टांके आए हैं। पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि भगत सिंह कॉलोनी निवासी मोहम्मद इरशाद ने दी तहरीर में बताया कि बीते 18 जनवरी की दोपहर उनका पुत्र मोहम्मद शहबाज अपना ई-रिक्शा लेकर आईएसबीटी से कबाड़ी पुल की ओर जा रहा था। रास्ते में रिक्शा खराब होने पर वह उतरकर धक्का लगाने लगा। जबकि उसका साथी हैंडल संभाल रहा था। इसी दौरान पीछे से आए बिना नंबर प्लेट वाले कबाड़ा उठाने वाले डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा उछलकर पास खड़ी कार से जा टकराया। हादसे में शहबाज का दाहिना हाथ टूट गया और सिर में गंभीर चोटें आईं। राहगीरों की मदद से उसे दून अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, साथी युवक को भी गुम चोटें आई हैं। इंस्पेक्टर सीबीएस अधिकारी ने मामले में एक्सिडेंट की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है।


