
रुद्रपुर(आरएनएस)। रुद्रपुर में एक निजी अस्पताल पर सड़क हादसे में घायल युवक का इलाज करने से इनकार करने का आरोप है। आरोप है कि अस्पताल स्टाफ ने इलाज से पहले खर्च और जिम्मेदारी को लेकर सवाल उठाते हुए घायल को जिला अस्पताल ले जाने को कहा। जानकारी के अनुसार, गुड्डू निवासी भदईपुरा किच्छा रोड से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे एक लोडर वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद अधिवक्ता महावीर सिंह, उनके साथी आशीष यादव और अन्य लोगों ने घायल को इलाज के लिए किच्छा रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया। आरोप है कि अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने घायल के इलाज की जिम्मेदारी और खर्च का हवाला देते हुए उपचार करने से मना कर दिया और उसे जिला अस्पताल ले जाने के लिए कहा। इसके बाद लोग घायल को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

