
हरिद्वार(आरएनएस)। लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर रविवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में तीन घरों के चिराग बुझ गए। पथरी थाना क्षेत्र के गांव फेरूपुर के पास पत्थर वाली पुलिया पर अनियंत्रित कार और बैटरी रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव मोर्चरी भिजवा दिए हैं। पथरी पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह लक्सर से हरिद्वार जा रहा बैटरी रिक्शा फेरूपुर की ओर आ रही कार से पुलिया पर टकरा गया। इस हादसे में कार चालक विकास कुमार (26) पुत्र सुशील कुमार निवासी फेरूपुर, बैटरी रिक्शा चालक आश मोहम्मद (24) पुत्र इनाम अली निवासी नसीरपुरकलां और चरण सिंह (55) पुत्र रमेश चंद निवासी माजरी कलियर की मौत हो गई। जबकि, नीरज कुमार (30) पुत्र अभिराम निवासी नजीबाबाद यूपी, रंजीत (25) पुत्र शिवा शाह निवासी मोतिहारी बिहार, दिव्यांश (27) पुत्र हरिओम और नैंसी (15) पुत्री हरिओम निवासी बाजपुर यूएसनगर हाल पता-पदार्था हरिद्वार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सभी घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

