
अल्मोड़ा। जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति की ओर से गांधी पार्क, चौघानपाटा में विरोध प्रदर्शन किया गया। मंगलवार को प्रदर्शन में शामिल लोगों ने सरकार पर जनता विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय से लागू जिला विकास प्राधिकरण व्यवस्था के कारण आम लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वक्ताओं ने कहा कि जमीन और मकान के नक्शे पास कराने की प्रक्रिया जटिल और लंबी हो गई है, जिससे लोगों का समय और धन दोनों व्यर्थ हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनता की समस्याओं और हितों की अनदेखी कर रही है, जिसके चलते आम नागरिक लगातार तनाव और असुविधा से गुजर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक सरकार इस जनविरोधी योजना को वापस नहीं लेती, तब तक सर्वदलीय संघर्ष समिति इसका विरोध जारी रखेगी। वक्ताओं ने मांग की कि जिला विकास प्राधिकरण व्यवस्था को समाप्त कर पूर्व की सरल और जनहितैषी प्रणाली को बहाल किया जाए। विरोध प्रदर्शन में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, रोबिन मनोज भंडारी, नगर निगम अल्मोड़ा के पार्षद हेम चंद्र तिवारी, भारतरत्न पांडे, प्रताप सिंह सत्याल, ललित मोहन पंत, चंद्रकांत, तारा चंद्र जोशी और हेम चंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
