
ऋषिकेश(आरएनएस। आईडीपीएल सिटी गेट पर हरिद्वार-ऋषिकेश नेशनल हाईवे जाम करने के आरोप में पुलिस ने एक दर्जन लोगों को नामजद करते हुए कुल 222 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक आईडीपीएल चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने शिकायत देकर बताया कि बीते रविवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गुमानीवाला और श्यामपुर क्षेत्र से वनभूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। सूचना मिली कि कुछ लोगों ने आईडीपीएल सिटी गेट पर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है। तत्काल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, तो पता चला कि अतिक्रमण की कार्रवाई का विरोध किया जा रहा है। प्रशासन की तरफ से समझाने के बाद बावजूद उन्होंने हाईवे का जाम रखा। बताया कि नामजद लोगों में मुख्य रूप से सौरव सेमवाल निवासी गीतानगर, सुमन चमोला, कुंदर सिंह पंवार, अभिषेक शर्मा, निवासी शिवाजीनगर, महिपाल निवासी बापूग्राम, विजय बड़ोनी निवासी गीतानगर, कस्तूरी देवी निवासी बीसबीघा, सुंदरी कंडवाल, निर्मला उनियाल निवासी सुमन विहार, कुलविंदर, विक्की और पुष्पा रावत जिला पंचायत सदस्य टिहरी शामिल थे। इसके अलावा 210 अज्ञात महिला और पुरुष भी शामिल थे। तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल कैलास चंद्र भट्ट ने बताया कि अज्ञातों की पहचान के भी प्रयास तेज कर दिए हैं।


