
रुद्रपुर(आरएनएस)। बीडीओ की तहरीर पर पुलिस ने फर्जी हस्ताक्षर कर सरकारी खाते से 17.14 लाख रुपये निकालने का प्रयास करने वाले आरोपी उर्दू अनुवादक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। बीडीओ सीआर आर्या ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 2 दिसंबर को उनके कार्यालय में तैनात उर्दू अनुवादक वसीम कुरैशी ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर इंडियन बैंक सितारगंज में विधायक निधि योजना के खाते के लिए चेकबुक का आवेदन किया। फिर 3 दिसंबर को उनके फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक ऑफ बड़ौदा सितारगंज में संचालित विधायक निधि के खाते से 4.5 लाख रुपये निकालने का प्रयास किया। 11 दिसंबर को दोबारा उसने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर इंडियन ओवरसीज बैंक सिसौना में 5.75 लाख, 3.85 लाख और 3.04 लाख रुपये के तीन चेक जमा किए। वहीं बैंक प्रबंधक को शक होने पर जब उन्होंने उनसे इसकी पुष्टि कराने के लिए संपर्क किया तो वह चेक और डेबिट अथॉरिटी लेकर वापस चला गया। सीओ बीएस धौनी ने बताया कि बीडीओ की तहरीर पर शुक्रवार शाम आरोपी उर्दू अनुवादक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं विभागीय स्तर पर प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।

