
हल्द्वानी(आरएनएस)। सात ताल क्षेत्र में गुरुवार को बाघ दिखने से हड़कंप मच गया। क्षेत्र में चहलकदमी करते हुए गुलदार का वीडियो भी स्थानीय लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया है। लोगों ने वन विभाग को क्षेत्र में बाघ दिखने की सूचना दी। इसके बाद से वन विभाग ने क्षेत्र में बर्ड वॉचिंग को बंद कर दिया है। वन विभाग ने बाघ को ट्रैक करने के लिए कैमरे लगा दिए हैं। गुरुवार की सुबह सात ताल के वाटर फॉल क्षेत्र में एक बाघ गुजरता हुआ स्थानीय लोगों को दिखाई दिया। जिसके बाद से ही सोशन मीडिया में खबरें चलने लगीं। लंबे समय बाद क्षेत्र में बाघ दिखने से लोगों में दहशत का माहौल है। सोशल मीडिया में अलग-अलग जगह बाघ दिखने की सूचना चलने लगी। जानकारी देते हुए वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने वाटर फॉल क्षेत्र में बाघ दिखने की सूचना दी। इसके बाद से ही क्षेत्र में बाघ को ट्रैक करने के लिए पांच कैमरे लगा दिए हैं। वहीं गुरुवार दिन से ही क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी है। कहा कि बाघ के ट्रैक होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं बाघ दिखने का स्थान बर्ड वॉचिंग के लिए भी है। वहीं बर्ड वाचिंग को बंद कर दिया गया है। साथ ही लोगों को उस क्षेत्र में जाने के लिए मना किया गया है। बाघ किस जगह देखा गया इसकी पुष्टि नहीं हुई है।


