
पौड़ी(आरएनएस)। बुधवार को पोखड़ा ब्लाक के देवराड़ी में गांव की महिलाओं के साथ घास काट रही महिला पर गुलदार ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया। घायल महिला को पोखड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद सतपुली हंस फाउंडेशन अस्पताल लाया गया। बाद में डीएम पौड़ी ने महिला को यहां से एयर लिफ्ट करवाया। गुलदार के हमले में महिला की गर्दन पर गहरे घाव आए हैं। गुलदार के इस हमले के बाद पोखड़ा में फिर गुलदार की दहशत बन गई है। पोखड़ा ब्लाक के देवराड़ी गांव में बुधवार को सुबह करीब साढ़े 10 बजे गुलदार ने गांव के चन्दोड़ा तोक में गांव की अन्य आठ-दस महिलाओं के साथ घास काट रही कंचन देवी 36 साल पत्नी अर्जुन सिंह पर हमला कर दिया। इस बीच यहां से गुजर रहे गांव के युवक अंकित और जयदीप ने गुलदार की चंगुल से महिला को बचाया। घायल महिला को पोखड़ा स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया गया। यहां से हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली रेफर किया गया। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के निर्देश और जनप्रतिनिधियों के अनुरोध पर डीएम पौड़ी स्वाति एस भदौरिया ने घायल महिला को एम्स के लिए एयर लिफ्ट करवाया।
जान की परवाह न कर कंचन को गुलदार से छुड़ाया : बुधवार को पोखड़ा ब्लाक की कंचन को गुलदार के चंगुल से गांव के ही युवक अंकित कंडारी ने अपनी जान की परवाह न करते हुए बचाया। अंकित ने बताया कि वह अपने बड़े भाई के साथ संगलाकोटी बाजार जा रहे थे। तभी देखा कि गांव से सटे चंदोड़ा तोक में ऊपर घास काट रही महिलाएं शोर मचा रही हैं। शोर सुनते ही वह उस तरफ भागे। जब मौके पर पहुंचे तो देख कर सन रह गए। गुलदार महिला को घसीटे जा रहा था। गुलदार पर दूर से काफी पत्थर फेंके गए, लेकिन गुलदार ने महिला को नहीं छोड़ा , तो फिर बिल्कुल पास ही जाकर महिला को गुलदार के चंगुल से छुड़ाया। अंकित बताते हैं कि महिला गुलदार की डर से काफी घबरा गई थी। पीछे से आ रहे बड़े भाई जयदीप ने भी मदद की तब जाकर महिला को गुलदार से बचाया जा सका। कंचन गांव के साथ ही अन्य 10-12 महिलाओं के साथ घास काट रही थी, लेकिन ये महिलाएं आपस में कुछ दूरी पर थी।

