
रुद्रपुर। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश की जनता अब सरकार परिवर्तन का मन बना चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार हर क्षेत्र में विफल रही है और समाज का हर वर्ग परेशान है। सितारगंज में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनगीना प्रसाद के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में रावत ने कहा कि कांग्रेस संगठन की नई टीम ऊर्जावान है और जनभावनाओं को समझते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में जनादेश कांग्रेस के पक्ष में ले आएगी।
रावत ने कहा कि केंद्र और प्रदेश संगठन जो भी जिम्मेदारी देंगे, वह उसे पूरी निष्ठा से निभाने को तैयार हैं, ताकि प्रदेश में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बना सके। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा कि “पहले मैं ढोल बजाता था, अब मैं खुद ढोल हूं।” उन्होंने कांग्रेस के नए नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गहन विचार-विमर्श के बाद बनी नई टीम कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करेगी।
उन्होंने विधायक तिलकराज बेहड़ को कांग्रेस का मजबूत स्तंभ बताते हुए कहा कि उनके सभी सवालों और असंतोष का समाधान किया जाएगा। रावत ने कहा कि किसी भी वर्ग के साथ उत्पीड़न स्वीकार नहीं है और बंगाली समाज से जुड़ी शिकायतों को संगठन गंभीरता से लेगा।
पत्रकार वार्ता के बाद रावत ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनगीना प्रसाद की पत्नी, अख्त्यार अहमद पटौदी के पुत्र और मुगनी अहमद के पिता के निधन पर उनके आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान नगर अध्यक्ष सरताज अहमद, हरपाल सिंह, केडी पलड़िया, बलवंत बोरा, वरिष्ठ अधिवक्ता बी.सी. कांडपाल, एडवोकेट दयानंद सिंह, बिपिन खोलिया, रंजीत सिंह, दलबाग सिंह और सरताज अली उपस्थित रहे।


