09/02/2021
10.12 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर। पुलिस ने 10.12 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है।
पुलिस को सूचना मिली पुरानी बरेली रोड एक संदिग्ध व्यक्ति स्मैक लेकर जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पर उसके पास से 10.12 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना नाम आनंद कश्यप उर्फ ननवा पुत्र महेंद्र पाल निवासी टीचर्स कॉलोनी वार्ड नंबर 16 बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। टीम में उप निरीक्षक हेमचंद्र सिंह, का. देवराज सिंह, गंगा सिंह, बृजमोहन आदि रहे।