
देहरादून। उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी के बाद राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने चक्रवाती तंत्र के प्रभाव से 5 से 7 अक्तूबर के बीच प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली और तूफान की आशंका है। इस दौरान पहाड़ी जिलों में भूस्खलन और संवेदनशील मार्गों पर अवरोध की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि जिलाधिकारी विद्यालयों में छात्रों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। आपदा संभावित और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए। साथ ही, खाद्यान्न और चिकित्सीय सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा संवेदनशील मार्गों पर आवागमन से पहले उपकरणों और संसाधनों की व्यवस्था की जाए।
प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर पूरी सतर्कता बरती जाए, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित हो सके।