उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने मंदिर परिसरों में चलाया सफाई अभियान

अल्मोड़ा(आरएनएस)।   स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय अल्मोड़ा की ओर से रविवार को करबला और डोली डाना मंदिर परिसरों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में क्षेत्रीय कार्यालय के साथ ही अल्मोड़ा शाखा, धारानौला शाखा और शैल एनटीडी शाखा के सभी कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। अभियान का नेतृत्व क्षेत्रीय प्रबंधक कमल वर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान बैंककर्मियों ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों की सफाई कर कूड़ा-कचरा एकत्र किया और उसका उचित निस्तारण सुनिश्चित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक कमल वर्मा ने कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामूहिक प्रयास से ही संभव है। उन्होंने नागरिकों से स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। बैंक कर्मियों की इस पहल से स्थानीय लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति सकारात्मक संदेश गया और सहयोग की भावना भी मजबूत हुई। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा चलाया गया यह अभियान समाज में स्वच्छता और सामुदायिक एकता की मिसाल बना। बैंककर्मियों की एकजुटता और समर्पण से यह आयोजन सफल रहा और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का व्यापक संदेश फैला।

शेयर करें..