डीडीहाट में नन्ही परी को इंसाफ दिलाने को विरोध-प्रदर्शन

पिथौरागढ़(आरएनएस)।  सोर की छह साल की मासूम बेटी नन्ही परी को इंसाफ दिलाने को चल रहा आंदोलन डीडीहाट पहुंचा। शनिवार को विभिन्न संगठनों ने एकजुट होकर जगह-जगह जनसभाएं और जनसंपर्क अभियान चलाकर विरोध-प्रदर्शन किया और मासूम को न्याय दिलाने की मांग उठाई। नगर के गांधी चौक में पिथौरागढ़ व्यापार मंडल अध्यक्ष तपन रावत के नेतृत्व में स्थानीय लोग, व्यापारियों सहित अन्य संगठनों से जुड़े लोग एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। बाद में हुई जनसभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि 11 साल के लंबे इंतजार के बावजूद नन्ही परी के दोषियों को सजा नहीं हो सकी है। उन्होंने सरकार से पुनर्विचार याचिका दायर करने और याचिका की निगरानी के लिए एडिशनल एडवोकेट जनरल की अध्यक्षता में अनुभवी अधिवक्ताओं के पैनल गठित करने की मांग की है। जगत मर्तोलिया, चामू बोरा ने कहा कि वर्ष 2014 को हल्द्वानी में शर्मशार करने वाली घटना हुई। अपहरण, दुष्कर्म और हत्या के इस मामले में पीड़िता को अब तक न्याय का इंतजार है। उन्होंने सभी से न्याय के लिए सहयोग करने की अपील की। इस दौरान शेर सिंह साही, गोविन्द लाल साह, प्रवीण कन्याल, ललित भंडारी, बलवंत बिष्ट, सुजाता देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।

शेयर करें..