बंजर खेतों में जड़ी बूटी व फ्लोरीकल्चर पर दिया जोर

पौड़ी(आरएनएस)। राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी में उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद, गुजरात के सहयोग से देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत स्थानीय बेरोजगार युवाओं हेतु स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान युवाओं को स्वरोजगार अपनाने पर जोर दिया गया। महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता केंद्र के फैकल्टी मेंटर डा. प्रकाश फोंदणी ने कहा कि बंजर होती जमीन का उपयोग हम जड़ी बूटी कृषिकरण व फ्लोरीकल्चर के लिए कर सकते है। इस प्रकार के उद्यम को स्थापित करने से कई पीढ़ियों को स्वरोजगार तो मिलेगा ही साथ ही जंगली जानवरों से भी निजात मिलेगी। कार्यक्रम सयोजक एवं देव भूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी डा. पुनीत चंद्र वर्मा ने कहा कि महाविद्यालय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित हो रहा है जिसका भरपूर फायदा स्थानीय बेरोजगार युवाओं को मिलेगा। कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी की बढ़ती हुए मांग के अनुसार हमे मोबाइल रिपेयरिंग, सीसीटीवी इंस्टालेशन, मोबाइल ऐप, वेबसाइट डिजाइन आदि का प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार अपना सकते है। मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्मित ब्लॉक प्रमुख सुनीता रावत ने महाविद्यालय के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्थानीय कृषि उत्पादों को तैयार करके हम अपने गांव में ही उद्यमिता स्थापित कर सकते है जो कि हमारी आगे की नई पीढ़ी के लिए भी मील का पत्थर साबित होगा। क्षेत्र पंचायत सदस्य सोमा देवी ने कहा कि स्वरोजगार अपनाने से ही पहाड़ों में पलायन रुक सकता है। अध्यापक दीपक जोशी ने कहा कि हमारा राठ क्षेत्र प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण है हम बुरांश का जूस तैयार करके अच्छी आमदनी कमा सकते हैं। स्थानीय उद्यमी दरम्यान सिंह ने कहा कि तेजपता एक पेंशन प्लांट के रूप में उभर रहा है जो कि उत्तराखंड की आर्थिकी का महत्वपूर्ण श्रोत हो सकता है। इस मौके पर आनंद सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह, दिनेश लाल, दिनेश रावत आदि शामिल रहे।