नशे के खिलाफ अल्मोड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा। नशे के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए अल्मोड़ा पुलिस ने बीती रात दो अलग-अलग मामलों में तीन तस्करों को गिरफ्तार कर 14.455 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की कीमत करीब 3.61 लाख रुपये आंकी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों की धरपकड़ तेज करने और तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पहला मामला भतरौजखान थाना क्षेत्र का है, जहां थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छोटी घट्टी के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल को रोका। तलाशी में फेरी के कपड़ों के बीच छिपाया गया 6.860 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी सलीम (30) निवासी मंझरा वेरखेडा, जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद गांजे की कीमत एक लाख 71 हजार 500 रुपये बताई गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कपड़ों की फेरी लगाने के बहाने गांजा मुरादाबाद ले जा रहा था। वहीं दूसरे मामले में सल्ट थाना क्षेत्र की पुलिस ने मरचूला चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल से 7.595 किलोग्राम गांजा बरामद किया। मोटरसाइकिल पर सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें कुलदीप (32), निवासी सोकर धाम कालोनी, पीरुमदारा, थाना रामनगर, जिला नैनीताल और दिनेश कुमार (22) निवासी मोहल्ला जुलाहान, थाना जसपुर, जिला उधमसिंह नगर शामिल हैं। बरामद गांजे की कीमत एक लाख 89 हजार 875 रुपये आंकी गई है। पुलिस पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे सराईखेत से गांजा लेकर रामनगर जा रहे थे ताकि ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमा सकें। दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलों को भी सीज कर दिया है।