
हल्द्वानी(आरएनएस)। वैसे तो नैनीताल पुलिस इन दिनों सुर्खियों में है, लेकिन अब एक और मामले ने उनकी कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अंबाला से हल्द्वानी आए एक युवक के लापता होने के बाद लिखित में पुलिस को तहरीर मिली, लेकिन गुमशुदगी दर्ज करने में पुलिस ने 70 दिन लगा दिए। रविवार रात गुमशुदगी दर्ज कर तलाश जारी होने की परिवार को जानकारी दी। मकान नंबर 59, प्रेमनगर अंबाला सिटी निवासी धीरेन मुदगल ने हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को 30 जून को तहरीर देकर कहा था कि उनका 32 साल का भाई प्रशांत 25 जून को हल्द्वानी आया था। वह आनंदपुर आश्रम, धर्मपुरा में सेवा करने जाने की बात कहकर निकला था। आश्रम में फोन करके पता लगा कि 29 जून की शाम को प्रशांत हल्द्वानी से निकल गया है। काफी खोजबीन के बाद भी प्रशांत का कोई पता नहीं लग सका। जिसके बाद धीरेन ने लिखित तौर पर तहरीर दी। हल्द्वानी पुलिस ने तहरीर पर करीब 70 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। कोतवाल राजेश यादव का कहना है कि मामले में पुलिस की जांच जारी थी। अब मुकदमा दर्ज कर लिया है। लापता युवक को शीघ्र खोज लिया जाएगा।



