
अल्मोड़ा(आरएनएस)। सम्भागीय परिवहन कार्यालय, मटेला कोसी में सड़क सुरक्षा, गुड सेमेरिटन (नेक राहवीर) और हिट एंड रन मुआवजा योजना के प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्भागीय परिवहन अधिकारी अनीता चन्द ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, अल्मोड़ा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 45 डीएलएड प्रशिक्षु, उनके प्रशिक्षक डॉ. सरिता पांडे, डॉ. हेमलता धामी, डॉ. प्रकाश चन्द्र और अशोक बनकोटी सहित अन्य आगंतुकों ने प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता मिशन के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 132 प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। प्रशिक्षण सत्र का संचालन नन्द किशोर, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), रश्मि भट्ट, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), अशीत कुमार झा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी लक्ष्मी कश्यप, परिवहन कर अधिकारी पवन कुमार और अखिलेश कुमार ने किया। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें सफल प्रतिभागियों को मोमेंटो, जूट बैग, दीवार घड़ियां, कैलेंडर, पंपलेट, पेन और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र सिंह महिपाल ने किया।