पौड़ी जिला अस्पताल में वीडियो एंडोस्कोपी जांच शुरू

पौड़ी(आरएनएस)।  जिला अस्पताल पौड़ी में मरीजों के लिए एक और अत्याधुनिक सुविधा शुरू हो गई। अस्पताल के ईएनटी विभाग में अब वीडियो एंडोस्कोपी जांच की से मरीजों को देखा जा रहा है। इस तकनीक की मदद से कान, नाक और गले की बीमारियों वाले मरीजों को देखने में काफी आसानी हो रही है और स्क्रीन पर बीमारी को लेकर साफ देखा जा सकता है। जिला अस्पताल के ईनएनटी सर्जन डॉ. सोनाली जोशी और अश्वनी चौहान ने बताया कि इस उपकरण की मदद से कान के पर्दे की स्थिति, संक्रमण, फंगल इंफेक्शन, नाक में रुकावट या मांस का उभार (पोलिप्स), गले की सूजन और वोकल कॉर्ड्स में गड़बड़ी की सटीक जांच करने में मदद मिलत जाती है। साथ ही, कान और नाक की सफाई भी दूरबीन की निगरानी से की जा सकती है। जिससे यह प्रक्रिया अधिक सुरक्षित और प्रभावी हो गई है। विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि यह सुविधा मेडिकल कॉलेजों या निजी अस्पतालों में ही उपलब्ध है । लेकिन अब जिला अस्पताल पौड़ी में भी इस तकनीकी की मदद ली जा रही है और इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। खासकर गले की आवाज में बदलाव, बोलने में कठिनाई या किसी गांठ जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की शुरुआत में ही पहचान हो सकेगी। जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ एलडी सेमवाल ने बताया कि दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को अब इन बीमारियों के इलाज के लिए अन्य अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। इससे उनका समय भी बचेगा। पीएमएस डॉ सेमवाल के मुताबिक अस्पताल में अब गायनी के ऑपरेशन भी शुरू हो गए हैं। डॉ रूपा ने पहला ऑपरेशन किया है। कई वजहों से अस्पताल में ऑपरेशन नहीं हो पा रहे थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!