ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल

ऋषिकेश। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि चालक को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे देहरादून निवासी मनोरमा देवी अपने भांजे अर्जुन के साथ बाइक पर देहरादून से ऋषिकेश की ओर आ रही थी। जहां नटराज चौक के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। ट्रक का टायर महिला के दोनों पैर पर चढ़ गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय नागरिकों की मदद से महिला को एम्स पहुंचाया गया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कराई जा रही है। इसके बाद संबंधित ट्रक को तलाश किया जाएगा।

शेयर करें..