रिटायरमेंट के बाद भी नहीं हुआ बकाया भुगतान

देहरादून(आरएनएस)।  उत्तराखंड सेवानिवृत्त पैक्स कैडर सचिव कल्याण परिषद ने रिटायरमेंट के बाद भी बकाया एरियर का भुगतान न होने पर नाराजगी जताई। सातवें वेतनमान के बकाया का भुगतान न होने के लिए शासन स्तर पर बरती जा रही लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। परिषद अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने बकाया भुगतान लटकाने पर विरोध जताया। लक्ष्मण सिंह रावत ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद भी साधन सचिवों को भटकना पड़ रहा है। सातवें वेतनमान के साथ ही कई लोगों को अभी पांचवे, छठे वेतनमान के बकाया एरियर का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। भुगतान के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है। तत्काल सातवें वेतनमान के अलावा पांचवें और छठे वेतनमान के बकाया एरियर का भी भुगतान किया जाए। जल्द बकाया एरियर का भुगतान न होने पर आंदोलन को विवश होना होगा। कहा कि अभी तक सेवानिवृत्ति से जुड़े अन्य बकायों का भुगतान नहीं हो पाया है। पीएफ पर भी कम ब्याज का भुगतान किया गया। नौकरी के दौरान भी अफसरों ने परेशान किया और रिटायरमेंट के बाद भी शोषण किया जा रहा है। इसका जोरदार विरोध होगा।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!