फाटा में हेमा करासी और विजय पंत के भजनों पर झूमे लोग

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। पंच केदार सेवा सांस्कृतिक मंच के सहयोग से बाबा केदारनाथ की पंच विग्रह डोली के फाटा पहुंचने पर रात्रि में सांस्कृतिक भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें हेमा नेगी करासी और विजय पंत के भजनों ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बीती रात्रि बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली आर्मी की बैंड धुनों ओर हजारों भक्तों की मौजूदगी में जब फाटा पहुंची तो यहां डोली का स्वागत हुआ और पंचकेदार सेवा एवं सांस्कृतिक मंच की ओर से दोपहर में महिला कीर्तन तथा रात्रि में सांस्कृतिक भजन संध्या का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, भाजपा युवा मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता ने त्रिभुवन चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया। केदारनाथ विधायक ने कहा कि बाबा अपने धाम की ओर रवाना हो गए हैं। बाबा की डोली जिन जिन पड़ावों से आगे बढ़ रही है, उन पड़ावों पर रौनक लौटने लगी है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा विगत वर्ष से बेहतर संचालित होगी, यात्रा में सभी व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। इस वर्ष बीते वर्षों से अधिक श्रद्धालु धाम आने की उम्मीद है।
सामाजिक कार्यकर्ता त्रिभुवन चौहान ने कहा कि बाबा हमारे आराध्य हैं, बाबा के आशीर्वाद से ही हमारा रोजगार संचालित होता है। इस प्रकार के आयोजन होने चाहिए जो हमारी सांस्कृतिक से हमें जोड़े रखते हैं। पंचकेदार सेवा सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष धर्मेश नौटियाल ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में प्रदेश में खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्राची जमलोकी को सम्मानित किया। कार्यक्रम में लोक गायिका हेमा नेगी करासी ने भगवान बद्रीनाथ की स्तुति, शिव कैलाशो, मां भवानी सहित भजनों की प्रस्तुति दी, विजय पंत ने जय जय केदारा भजन सहित शिव शंभो भजन सुनाकर सभी का मन मोह लिया, स्थानीय मैंखडा निवासी सरोज देवी ने बाबा की पंचमुखी डोली पर स्वरचित जागर की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन अमित मैंखंडी एवं जितेंद्र सेमवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जिला पंचायत प्रशासक अमरदेई शाह, मंडल अध्यक्ष सुभाष रावत, बिपिन सेमवाल, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा सुमन जमलोकी, कुंवरी बर्थवाल, जासुमती देवी जोशी, बीना रावत, सतीश भट्ट सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे।