30/07/2020
आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की
विकास खंड घाट के आपदा प्रभावित गांव पडेर के पांच परिवारों को जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से राहत सामग्री वितरित की गई।
जिला सचिव दलवीर सिंह बिष्ट ने बताया कि सोसायटी की ओर से गुरुवार को पडेर गांव के तिमदो तोक में तिरपाल, कंबल, स्टोव, बर्तन किट, मछरदानी, मर्दाना धोती एवं लेडीज धोती वितरित की गई। हाल ही में तिमदो तोक में भूस्खलन से एक महिला की मौत हो गई थी। तथा मकानों को नुकसान पहुंचा है। वहीं, घाट में शिक्षकों ने भी अपने स्तर से मृतका के परिवार समेत अन्य प्रभावित परिवारों को राशन किट एवं कंबल दिया। इसके लिए शिक्षक भुवन चंद्र डिमरी की ओर से 2000 रुपये की सहायता मुहैया कराई गई।