वर्क चार्ज सेवा को जोड़ते हुए पेंशन का लाभ दें

लोक निर्माण विभाग एवं सिचाई विभाग से सेवानिवृत्त हुए वर्कचार्ज कर्मचारियों को वर्कचार्ज की सेवा को जोड़ते हुए पेंशन का लाभ दिया जाएगा। सेवानिवृत्त हुए वर्कचार्ज कर्मचारियों की पेंशन प्रकरणों के त्वरित निस्तारण को लेकर मुख्य कोषाधिकारी तन्जीम अली की अध्यक्षता में कोषागार सभाकक्ष में लोक निर्माण विभाग एवं सिचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य कोषाधिकारी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार लोक निर्माण एवं सिचाई विभाग के सभी वर्कचार्ज कर्मचारियों को वर्कचार्ज की सेवा जोडक़र पेंशन एवं ग्रेच्युटी का लाभ स्वीकृत किया जाना है। इस संबध में शासन के निर्देशानुसार अभियान चलाकर पेंशन प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाना है। इस दौरान उप कोषाधिकारी गिरीश चन्द्र थपलियाल, ईई लोनिवि डीसएस रावत, ईई सिचाई बहादुर सिंह यादव, ईई पंकज नयाल, सहायक अभियंता नवनीत सिंह, कृष्ण कुमार, अधीक्षण अभियंता रमेश चन्द्र, प्रशासनिक अधिकारी लोनिवि श्याम सिंह, शैलेन्द्र बंगारी, पुष्कर सिंह, दिगम्बरी भंडारी, राकेश सिंह, बलबीर सिंह आदि उपस्थित थे।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *