धोखाधड़ी कर जमीन बेचने के आरोप में महिला समेत सात लोगों पर मुकदमा

विकासनगर(आरएनएस)।  जमीन धोखाधड़ी के मामले में कोतवाली विकासनगर पुलिस ने महिला सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया गया है। न्यायालय को दिए प्रार्थना पत्र में पीड़ित लाखन पुत्र हरनंद निवासी वार्ड नंबर एक, बंसीपुर हरबर्टपुर ने बताया कि मौजा प्रतीतपुर कल्याणपुर तहसील विकासनगर में स्थित 0.1680 हेक्टेयर भूमि जगवीर सिंह पुत्र फूल सिंह के नाम से चली आ रही थी। उन्होंने जगवीर सिंह से यह भूमि खरीदी। जिसका विक्रय पत्र उप रजिस्टार विकासनगर के समक्ष संपादित किया गया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि रजिस्ट्री के बाद जगवीर सिंह ने भूमि एक अन्य व्यक्ति मधुकांत कौशिक पुत्र रघुनाथ प्रसाद कौशिक निवासी कैनाल रोड किशनपुर देहरादून को विक्रय कर दी। आरोप है कि जगवीर सिंह के साथ राजीव आनंद पुत्र गिरीश आनन्द, सीमा अहलूवालिया पत्नी राहुल अहलूवालिया निवासी नेहरू कॉलोनी धर्मपुर देहरादून ने मुख्तारेआम (पॉवर ऑफ अटॉर्नी) राहुल अहलूवालिया पुत्र एसएस अहलूवालिया निवासी तथा जयदेव कक्कड़ पुत्र विश्वनाथ कक्कड़ निवासी लेन नंबर-चार तेग बहादुर रोड देहरादून ने एक षड्यंत्र के तहत भूमि का विक्रय पत्र जगवीर सिंह से अपने हक में करवा दिया। जबकि भूमि जगवीर सिंह की थी। जगवीर सिंह ने उनकी भूमि स्वयं की दर्शाते हुए धोखाधड़ी करते हुए षड्यंत्र के तहत राजीव आनन्द, सीमा अहलूवालिया द्वारा मुख्तारेआम (पॉवर ऑफ अटॉर्नी) राहुल अहलूवालिया एवं जयदेव कक्कड़ के साथ आपराधिक षड्यंत्र करते हुए प्रार्थी की भूमि का फर्जी एंव कूटरचित विक्रयपत्र सम्पादित किया गया, जबकि राजीव आनन्द तथा अन्य सभी लोग इस बात को पहले से ही जानते थे और उक्त विक्रय पत्र में गवाह तनवीर हुसैन पुत्र मकसूद अली निवासी-मेहूंवाला माफी हरबंसवाला देहरादून तथा मोहम्मद इरफान पुत्र जाहिद हसन निवासी ग्राम सभावाला भी इस आपराधिक षड्यंत्र में शामिल रहे। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!