बंद घर के ताले तोड़कर चोरों ने घर खंगाला

रुद्रपुर(आरएनएस)।  सुरेंद्र नगर ग्रामसभा में बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने अलमारी सहित बक्से को खंगालकर सामान चोरी कर लिया। परिजनों के नहीं पहुंचने से चोरी गए सामान का पता नहीं चल सका है। शक्तिफार्म के सुरेंद्र नगर ग्रामसभा में संदीप वैध अपनी माता के साथ रहते हैं। संदीप सहारनपुर में काम करते हैं। ज्यादातर वहीं रहते हैं। फ़रवरी के प्रथम सप्ताह में संदीप की माता भी सहारनपुर अपने बेटे के पास घर में ताला लगाकर चली गईं। बंद घर के चोरों ने ताला तोड़ पूरे घर को खंगाल लिया। चोरी कब हुई, पता नहीं चला। रविवार को ग्रामीण सुबह काम पर जा रहे थे, जिसमें एक युवक की नजर बंद घर के टूटे ताले पर पड़ी। युवक ने आसपास के लोगों को सूचना दी। ग्रामीणों ने संदीप व उसके मामा को घटना की जानकारी दी। शक्तिफार्म में रह रहे संदीप के मामा मौके पर पहुंचे। मामा ने चोरी की घटना की शक्तिफार्म पुलिस को मौखिक रूप से जानकारी दी है। संदीप के घर पहुंचने के बाद पुलिस को तहरीर सौंपी जाएगी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

error: Share this page as it is...!!!!