दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को तहरीर

हल्द्वानी। डीएम कैंप से चंद कदम दूर रविवार रात गोलियों की तड़तड़ाहट से चर्च परिसर के लोग दहशत में आ गए। मंगलवार चर्च परिसर के लोगों ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस को तहरीर दी। सीसीटीवी में कैद फायरिंग की वीडियो दिनभर सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी रही। लोगों ने जमकर पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े किये।
चर्च कम्पाउंड में रहने वाले आशीष चरन, सचिन भान, आशीष मार्गेरेट और मनोज सिंह ने पुलिस को दिये तहरीर में बताया कि रविवार रात करीब 8:30 बजे पांच लोग चर्च कम्पाउंड परिसर में लाइसेंसी रिवाल्वर से करीब पांच से छह हवाई फायरिंग की। इससे पूरे कम्पाउंड परिसर में रहने वाले परिवार दहशत में हैं। इसमें एक युवक चर्च कम्पाउंड में रहने वाला बताया जा रहा है। युवकों की हरकत सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। दबंगों की हरकत ने पुलिस के गश्ती टीम की भी पोल खोल दी है। नैनीताल रोड पर ऐसी हरकत से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पुलिस को फुटेज की जांच के आदेश दिये हैं। तहरीर पर मुकदमा दर्ज होगा।

error: Share this page as it is...!!!!