स्विफ्ट डिजायर कार से 42 किलो गांजा बरामद; दो तस्कर गिरफ्तार, एक फरार
अल्मोड़ा। एसओजी और भतरौजखान थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने स्विफ्ट डिजायर कार से 42.515 किलोग्राम गांजा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। बरामद गांजे की कीमत 10.62 लाख रुपये आंकी गई है। एसएसपी अल्मोड़ा ने इस सफलता पर पुलिस टीम को 5,000 रुपये का नगद इनाम देकर पुरस्कृत किया। एसएसपी के निर्देशों पर भतरौजखान पुलिस और एसओजी टीम ने शनिवार शाम को जैनल के पास नौला गांव सड़क पर चेकिंग अभियान चलाया, इस दौरान स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूके 04आर-5051 को रोका। इस दौरान कार चालक मौके का फायदा उठाकर चाबी लेकर फरार हो गया। कार की तलाशी में उसमें सवार रोहित कुमार और जीवन आर्या के पास से 42.515 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, जबकि फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने कार को भी सीज कर दिया। फरार आरोपी भूपेश कुमार उर्फ बॉबी आबकारी अधिनियम की तारीख पर भिकियासैंण कोर्ट आया था और लौटते समय अपने साथियों के साथ सराईखेत इलाके से गांजा लेकर जा रहा था। गिरफ्तार जीवन आर्या पहले भी नशा तस्करी में लिप्त पाया गया है और उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। यहाँ पुलिस टीम में एसआई सुशील कुमार, एएसआई करतार सिंह, एचसी योगेश कुमार, अवधेश कुमार, कांस्टेबल प्रीतम सिंह, परवेज खान शामिल रहे।